देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में Youtuber ‘ज्योति’ गिरफ्तार

 देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में Youtuber ‘ज्योति’ गिरफ्तार


हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान के साथ संंबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस केस में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हुए है। Youtuber ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है। 

2023 में गई थी पाकिस्तान

आरोप है कि ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उन्होंने पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नजदीकी संबंध बनाए। इसके अलावा दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स अली अहसान और शाकिर से हुई। 

‘पाक एजेंटों के साथ संपर्क बनाए रखे’

खुफिया एजेंसियों ने दावा किया कि ज्योति ने भारत लौटने के बाद भी पाकिस्तान के एजेंटों के साथ संपर्क बनाए रखा। इसके अलावा ज्योति विभिन्न माध्यमों से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भी एजेंटों को साझा करती रहीं। 

No comments

Powered by Blogger.