पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बड़ा कबूलनामा – “पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला”
पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बड़ा कबूलनामा – “पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला”
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तानी सरकार और सेना की इस डर में नींद उड़ी हुई है कि भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। भारत ने पहलगाम में मारे गए 26 लोग और घायल हुए 20 लोगों का कसूरवार पाकिस्तान को ठहराया है, तो पाकिस्तान ने इससे इनकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया है। भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करना, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से निकालने जैसे सख्त फैसले भी लिए हैं। इस मुद्दे पर पाकिस्तानी नेता भी जमकर बोल रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल ने कुछ दिन पहले ही भारत को गीदड़भभकी दी थी भारत सिंधु नदी का पानी नहीं रोक सकता। बिलावल ने तो यह तक कह दिया था कि सिंधु नदी में या तो पाकिस्तान का पानी बहेगा, या भारत का खून। एक इंटरव्यू में बिलावल ने कहा, “पाकिस्तान ने अतीत में आतंकवाद को पाला है। यह पाकिस्तान का इतिहास है और यह किसी से छुपा नहीं है। इसकी वजह से पाकिस्तान को भी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि हमने इस समस्या से निपटने के लिए सुधार भी किए हैं।”
Leave a Comment