बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन आज

 बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन आज

बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आज सम्‍पन्‍न हो रहे हैं। समापन समारोह पटना में कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज शाम आयोजित होगा। 


पदक तालिका में 149 पदकों के साथ महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है। इनमें 56 स्‍वर्ण और 45 रजत पदक हैं। हरियाणा 35 स्‍वर्ण और 26 रजत पदक सहित 107 पदकों के साथ दूसरे स्‍थान पर और राजस्‍थान 22 स्‍वर्ण सहित 55 पदक लेकर तीसरे स्‍थान पर है।

No comments

Powered by Blogger.