इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान

 इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। शनिवार को मुंबई में सिलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना गया है। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे।



शुभमन गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं। जसप्रीत बुमराह पहले ही कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर चुके हैं।



इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे ये 16 खिलाड़ी

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

शुभमन गिल 37वें टेस्ट कप्तान


भारती ने 1932 में अपना पहला टेस्ट खेला था। टीम इंडिया अब तक 589 टेस्ट मैच खेल चुकी है। अब तक 36 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। सीके नायडू ने 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था।


इसके 20 साल बाद भारत ने विजय हजारे की कप्तानी में 10 फरवरी 1952 को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखा था।

No comments

Powered by Blogger.