भूकंप के झटकों से कांपी मणिपुर की धरती

 भूकंप के झटकों से कांपी मणिपुर की धरती



मणिपुर में बुधवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 और 5.2 दर्ज की गई है। हालांकि, इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन, लगातार दो बार भूकंप आने से मणिपुर में लोग दहशत में आ गए और वे घरों के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप की गहराई 40 किलोमीटर थी।

No comments

Powered by Blogger.