प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि यहां वेव्स शब्द से तात्पर्य है संस्कृति, रचनात्मकता और विश्व से जुड़ने की लहर। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक मंच है जो कलाकारों और रचनाकारों के नये विचारों को बढावा देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वेव्स सम्मेलन में सौ से अधिक देशों के कलाकार, नवोन्मेषक, निवेशक तथा नीति निर्माता एक मंच पर साथ आये हैं। वेव्स बाजार पहल की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नवोन्मेषकों और रचनाकारों को प्रोत्साहित करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वेव्स सम्मेलन में भारत की रचनात्मक ताकत वैश्विक मंच पर उजागर होगी। उन्होंने कहा कि भारत, फिल्म निर्माण, डिजिटल विषय-सामग्री, गेमिंग, फैशन, संगीत और लाइव कन्सर्ट के लिए वैश्विक केन्द्र के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर प्रयासरत है और उसके पास विश्व का तीसरा सबसे बडा स्टार्टअप सिस्टम है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा अभी शुरू ही हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक अरब से अधिक आबादी वाले देश भारत में एक अरब से ज्यादा कहानियां भी हैं।
Leave a Comment