विजय शाह पर एक और परिवाद दर्ज, 26 को होगी सुनवाई
विजय शाह पर एक और परिवाद दर्ज, 26 को होगी सुनवाई
मध्यप्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा भारतीय सेना के संबंध में दिए गए अनर्गल बयान का प्रदेशभर में जोरदार विरोध किया जा रहा है। प्रदेशभर में इन दोनों मंत्रियों की खिलाफत करते हुए इस्तीफे की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विजय शाह और जगदीश देवड़ा के पुतले फूंके जा रहे हैं। इस गहमागहमी के बीच एमपी के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन पर एक और परिवाद दर्ज किया गया है जिसकी सुनवाई 26 मई को होगी।
विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताने से उपजा विवाद लगातार जारी है। इस मामले में वे बुरी तरह फंसे चुके हैं। पहले से ही जनता की अदालत और कोर्ट में घिरे विजय शाह को अब बिहार की एक अदालत में भी जवाब देना पड सकता है। उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया है।
Leave a Comment