देखती रह गई पुलिस कांग्रेस ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

 


पिपरिया।परिवहन विभाग में हुए घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा को ज़मानत मिलने के विरोध में सोमवार को पिपरिया कांग्रेस ने तहसील पहुँच ज्ञापन दिया।इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील तिराहे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला भी दहन कर डाला।पुतला दहन के दौरान पुलिस बल तो मौजूद था परंतु वह कांग्रेसीयो को रोक नहीं सका कई कांग्रेस नेताओ ने मुख्यमंत्री के पोस्टरो को जलाते हुए आराम से फ़ोटो सेशन भी कराया जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया गया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है की  लोकायुक्त पुलिस द्वारा चालान समय पर पेश नहीं करने पर सौरभ शर्मा को जमानत मिल सकी है।ज्ञापन देते समय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शरद चौधरी, हरिश बेमन,फ़हीम अब्दुल्ला, सीमा कटकवार,हरीश मालपानी,धर्मेंद्र नागवंशी, रफ़ीक वारसी सहित दर्जन भर कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

-स्थानीय मुद्दे भूले कांग्रेसी-

स्थानीय कांग्रेस नेता इन दिनो राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समस्याओं को ही प्राथमिकता देते हुए ज्ञापन एवं आंदोलन करते दिखते है।आम जनता का कहना है की कांग्रेस नेताओ को स्थानीय समस्याओं पर भी इस तरह के आंदोलन करना चाहिए।क्योंकि यह नेता वोट माँगने तो स्थानीय मतदाताओ के पास ही आते है।शहर में दर्जनों समस्याओं से आम नागरिक रोज़ आमना-सामना कर रहा है परंतु कांग्रेस इन समस्याओं पर मौन धारण किए हुए है।जनता का कहना है की लोकायुक्त और परिवहन घोटाले पर बात करने से अच्छा है यदि कांग्रेसी स्थानीय समस्याओं पर ध्यान दे तो पार्टी की साख और बढ़ेगी।

No comments

Powered by Blogger.