ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

 ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस के अंदर जबरदस्त क्रेज है। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर इस फिल्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब यशराज फिल्म्स (YRF) ने आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 


कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’?

यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की कि ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हो रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करने की पूरी तैयारी में है। 

‘वॉर 2’ बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक होने जा रही है। इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया जा रहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच दमदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। 

हाल ही में फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई थी क्योंकि ऋतिक रोशन को चोट लग गई थी, लेकिन अब शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है और फिल्म अपने तय शेड्यूल के अनुसार आगे बढ़ रही है। 

No comments

Powered by Blogger.