महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025

 महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 


केंद्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। इनमें से एक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना है। बता दें कि इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। देश की कोई भी महिला इस योजना में 2 साल के लिए निवेश कर सकती है। MSSC योजना पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। इस योजना के तहत कोई भी महिला न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश कर सकती है।


भारत सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए एमएसएससी (महिला सम्मान बचत पत्र) योजना शुरू की है। यह योजना आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 31 मार्च 2023 को शुरू की गई थी और इसे दो साल की अवधि के लिए लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता देना है।

MSSC योजना की क्या है खासियत?

एमएसएससी योजना पर 7.5% वार्षिक ब्याज दिया जाता है, जो बैंकों की 2 साल की एफडी से अधिक है।

— यह योजना सुरक्षित निवेश के साथ उच्च रिटर्न प्रदान करती है।

— डाकघर या पंजीकृत बैंकों में आसानी से खाता खोला जा सकता है।

कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

— न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये

— अधिकतम निवेश: 2,00,000 रुपये

— दो वर्ष की अवधि के बाद सम्पूर्ण मूलधन एवं ब्याज वापस कर दिया जाता है।

— एक वर्ष के बाद खाताधारक 40% तक राशि निकाल सकते हैं।


No comments

Powered by Blogger.