बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को भेजा नोटिस
बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को भेजा नोटिस
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) में पस्त होने के बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की। लेकिन विपक्षी खेमे के नेता नतीजे पर संदेह जाता रहे है और ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे है। इसको लेकर कुछ नेताओं ने अदालत का रुख किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शाम छह बजे के बाद मतदान के आंकड़ों पर विपक्षी दलों ने खासतौर पर सवाल उठाये है। इस संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) मुखिया और एडवोकेट प्रकाश अंबेडकर ने दलील दी।
जस्टिस अजय गडकरी और जस्टिस कमल खाता की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष यह सुनवाई हुई। प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया कि रिटर्निंग ऑफिसर ने शाम 6 बजे के बाद मतदान को लेकर नियमों का ठीक से पालन नहीं किया। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग शाम 6 बजे के बाद हुई वोटिंग के वीडियो मुहैया कराए।
Leave a Comment