क्या कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाएंगे शशि थरूर

 क्या कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाएंगे शशि थरूर

कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर ने भारतीय राजनीति में अपनी एक अलग जगह बनाई हैं। लेकिन इन दिनों शशि थरूर कांग्रेस से खफा बताए जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर सवाल उठाया था। ऐसे में अब उनके हालिया पोस्ट्स को देखते हुए सियासी पंडित उनके जल्द भाजपा में शामिल होने की भी अटकलें लगा रहे हैं।


कांग्रेस पार्टी के भीतर अपनी स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की। इस साक्षात्कार ने उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई अटकलों को जन्म दिया है, खासकर उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं और कांग्रेस के भीतर उनकी भूमिका को लेकर। थरूर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी के भीतर और बाहर उनकी स्थिति को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

No comments

Powered by Blogger.