अस्पताल में प्रशिक्षण के नाम पर छात्रा से लिए 5 हज़ार

 


पिपरिया।शहर का सरकारी अस्पताल इन दिनो एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में है।इस बार प्रशिक्षण के नाम पर छात्रा से अस्पताल में पदस्थ ख़ान मैडम द्वारा 5 हज़ार रुपये लेने का मामला सामने आया है।छात्रा रुपेश्वरी उईके निवासी झिरपा ने स्टेशन रोड थाने में शिकायती आवेदन दिया है की अस्पताल में प्रशिक्षण देने एवं नौकरी लगवाने के मामा पर ख़ान मैडम ने 5 हज़ार लिए है।टीआई विजय सनस ने बताया की छात्रा ने लिखित आवेदन दिया है की उससे प्रशिक्षण के नाम पर सरकारी अस्पताल में पदस्थ ख़ान मैडम ने 5 हज़ार रूपये ले लिये है।मामले की जाँच कराई जा रही है।वही बीएमओ ऋचा कटकवार का कहना है की थाने से फ़ोन आया था।पैसे लेने वाली कर्मचारी रोगी कल्याण समिति से रखी गई है।आगे की कार्यवाही एसडीएम एवं विधायक से बात करने की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.