6 साल की बालिका को बदमाश ने उठाया सीटी पुलिस ने पकड़ा



पिपरिया।रेलवे स्टेशन परिसर से एक बदमाश 6 साल की बालिका को उठा कर ले जा रहा था।जिसे राहगीरों ने पकड़ कर सीटी पुलिस को खबर दी।टीआई गिरीश त्रिपाठी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को घटना स्थल पर पहुँचा कर आरोपी को पकड़ा।वही घटना जीआरपी पिपरिया की सीमा में थी तो आरोपी सुरेश पिता रमेश भारती उम्र  19 साल को जीआरपी के हवाले कर दिया गया था।वही जीआरपी ने भी मामला क़ायम कर आरोपी को जेल भेज दिया है।रेल एसपी सिंगला प्रसाद ने बताया की बालिका के माता पिता पचमढ़ी मेले में दुकान लगाने के लिए आए थे।तभी यह बदमाश उस बालिका को ले गया।आरोपी के ख़िलाफ़ बीएनबीसी की धारा 137 (2) के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही कोर्ट में बालिका के भी धारा 164 के तहत बयान करवा दिए गए है।

No comments

Powered by Blogger.