रायपुर में लीजेंड-90 लीग का आगाज

 रायपुर में लीजेंड-90 लीग का आगाज

नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से लीजेंड्स-90 लीग का आगाज होगा। शाम सात बजे उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रायल्स की टीमों में भिड़ंत होगी।


छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में सामने-सामने होंगे। लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी। इसमें बालीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, सोनू निगम सहित अन्य सितारे परफार्मेंस देंगे।

इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर भी आ रहे हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.