कृषि क्षेत्र में ही है भविष्‍य -डॉक्‍टर वी. अनंत नागेश्‍वरन

 कृषि क्षेत्र में ही है भविष्‍य -डॉक्‍टर वी. अनंत नागेश्‍वरन

मुख्‍य आर्थिक सलाहकार डॉक्‍टर वी. अनंत नागेश्‍वरन ने कहा है कि भविष्‍य कृषि क्षेत्र में ही है। नई दिल्‍ली में एक्जिम के वार्षिक कार्यक्रम में उन्‍होंने कृषि के उन क्षेत्रों को पुन: भूमि आवंटित करने के महत्‍व पर बल दिया जो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे है।


डॉक्‍टर नागेश्‍वरन ने सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं में भारतीय निर्यात की बड़ी भागीदारी का भी उल्‍लेख किया और कहा कि देश सकल घरेलू उत्‍पाद में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्‍सेदारी बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहा है।

No comments

Powered by Blogger.