गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम के पवित्र-जल में डुबकी लगाई

 गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम के पवित्र-जल में डुबकी लगाई

गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु रामदेव और विभिन्न मठों, मंदिरों और अखाड़ों के कई संत पवित्र डुबकी लगाने में गृहमंत्री के साथ थे।


गृहमंत्री  शाह ने एक विशेष पूजा भी की और संगम आरती में हिस्‍सा लिया। यात्रा के दौरान गृहमंत्री शाह ने आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद, महंत हरि गिरि और महंत प्रेम गिरि के साथ महाकुंभ के प्रबंधों पर विशेष चर्चा भी की।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी आज संगम में डुबकी लगाई। प्रयागराज में मंत्री रिजिजू, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.