मलेशिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुँची ध्रुव कपिला और तनिषा कास्त्रो की जोड़ी

 मलेशिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुँची ध्रुव कपिला और तनिषा कास्त्रो की जोड़ी

बैडमिंटन में भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा कास्त्रो की जोड़ी आज सुबह कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस शीर्ष जोड़ी ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया के सुंग ह्यून को और हये वोन इओम को 21-13 और 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी का सामना कल चीन के ची झांग और जिंग चेंग से होगा।


आध्या वरियाथ और सतीश करुणाकरण की जोड़ी भी मिक्स्ड डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने आज सुबह राउंड ऑफ 32 में अमृता प्रमुथेश और अशीथ सूर्या की जोड़ी को 21-13 और 21-15 से हराया।

महिला डबल्‍स में भारत की रितुपंडा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई। वे थाईलैंड की बेनयापा एम्सार्ड और नुनताकर्ण एम्सार्ड से 17-21 और 10-21 से हार गए।

पुरुष सिंगल्स में भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन के शी फेंग ली ने 11-21 और 16-21 से हराया।

No comments

Powered by Blogger.