छत्तीसगढ़ में श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव
छत्तीसगढ़ में श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित श्री सीमेंट की फैक्ट्री से निकला जहरीला धुंआ स्कूल में फैल गया। जहरीली गैस के चपेट में आने से 25 से ज्यादा स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर है। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलते ही बच्चों का हाल जानने मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी अस्पताल पहुंचे है।
श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस शासकीय हाई स्कूल खपराडीह में फैल गई। बताया जा रहा है कि पढ़ाई कर रहे करीब 25 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गए। बेहोश और उल्टी जैसी शिकायतों के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों को ऑक्सीजन की कमी होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कुछ बच्चों का उपचार सिमगा और भाटापारा में किया जा रहा है।
Leave a Comment