केरल में सबरीमाला पहाड़ी मंदिर में ‘मकरविलक्कु’ पर्व मनाया

 केरल में सबरीमाला पहाड़ी मंदिर में ‘मकरविलक्कु’ पर्व मनाया 

केरल में आज सबरीमाला पहाड़ी मंदिर में ‘मकरविलक्कु’ पर्व के अवसर पर अयप्पा भक्त पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि मकरविलक्कु उत्सव के अवसर पर भगवान अयप्पा अपने भक्तों को मकर ज्योति दर्शन के रूप में आशीर्वाद देते है।



मकरसंक्रम पूजा आज होगी। इसमें डेढ लाख से अधिक भक्त भाग लेंगे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के अतिरिक्त अग्निशमन और बचाव विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों को विशिष्ट स्थलों पर तैनात किया गया है।

No comments

Powered by Blogger.