युद्धविराम के चंद घंटे पहले इजरायल ने दिया बड़ा झटका

 युद्धविराम के चंद घंटे पहले इजरायल ने दिया बड़ा झटका


रविवार को युद्धग्रस्त गाज़ा में युद्धविराम समझौता लागू होने वाला है। लेकिन इसके चंद घंटे पहले ही इजरायल ने इस उम्मीद को एक बड़ा झटका दे दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के कार्यालय ने रविवार सुबह एक बयान में कहा कि गाजा में युद्धविराम तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक इजरायल को हमास के रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती। इस बयान में युद्धविराम समझौते के प्रभावी होने से करीब एक घंटे पहले इसकी अनिश्चितता को बताया गया है।


इस बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने IDF (इजरायली सेना) को निर्देश दिया है कि युद्ध विराम, जो रविवार को शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) प्रभावी होना है, तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि इजरायल को रिहा किए गए बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया है।”

ये बयान इजरायल की तरफ से तब आया है, जब नेतन्याहू ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट मिलने में हो रही देरी पर शनिवार पूरी रात बैठकें की

 थी।

No comments

Powered by Blogger.