पिपरिया आयकर छापा जानिए किससे कितना टेक्स भरवाना चाह रही टीम!

 

पिपरिया।शहर में पिछले 3 दिनो से आयकर विभाग की आधा दर्जन टीम नगर के दो व्यापारिक फ़र्म के ठिकानों पर सर्वे की कार्यवाही कर रही है।दिन रात चल रही यह कार्यवाही शुक्रवार देर रात अपने अंजाम तक पहुँची हुई दिखाई दे रही है।सूत्रों के अनुसार मंगलम फूड्स से आयकर विभाग क़रीब 10 करोड़ की अघोषित आय पर टेक्स भरने को कह रहा है।मंगलम फूड्स के अग्रवाल ब्रदर्स के ज़मीन सौदों को लेकर भी आयकर विभाग की टीम ने गहन जाँच की है।



टीम को हाल के वर्षों में हुए बड़े ज़मीन सौदों की असली क़ीमत पहले से ही पता है।आयकर टीम का मानना है की अग्रवाल ब्रदर्स ने जमींनो की रजिस्ट्री जिस क़ीमत पर दर्शाई है।उससे कई गुना अधिक क़ीमत दो नंबर की रक़म से चुकाई गई है।देवीलाल सोनी फ़र्म से 15 करोड़ की अघोषित आय पर टेक्स जमा कराने के लिए कहा जा रहा है।सूत्रों के अनुसार मंगलम फूड्स के अग्रवाल ब्रदर्स 2 करोड़ की अघोषित आय मानने को तैयार है तो वही देवीलाल श्याम सुंदर सोनी फ़र्म 5 करोड़ की अघोषित आय पर टेक्स जमा करने को तैयार है।परंतु आयकर विभाग अपने आँकड़ो पर अड़ा हुआ है।सूत्र बताते है की यदि आयकर विभाग के आँकलन से दोनों फ़ार्मो ने टेक्स भरा तो टेक्स करोड़ों रुपयों में होगा।

No comments

Powered by Blogger.