प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन कर राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन कर राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन कर इसे राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इस सुरंग के चालू हो जाने से जिले के गगनगीर और सोनमर्ग के बीच की आवाजाही का समय घटकर 20 से 25 मिनट ही रह जाएगा।


इसके अलावा सोनमर्ग में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा सोनमर्ग और गगनगीर के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध हो जाएगी तथा निर्माणाधीन ज़ोजिला सुरंग का रास्‍ता भी आसान हो जाएगा।

इस सुरंग के खुलने से करगिल और लेह जिलों सहित पूरे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह सुरंग क्षेत्र के लिए एक बड़ा बदलाव है जो गगनगीर और सोनमर्ग के बीच संपर्क के अलावा बेहतर सुविधाएँ भी प्रदान करेगी।

यह एक अत्याधुनिक तकनीकों से युक्‍त सुरंग है जो दूरी को कम करने के साथ-साथ निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेगी। यह सुरंग क्षेत्र में सड़क संपर्क के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी। इस परियोजना पर मई 2015 में काम शुरू हुआ था, जो पिछले साल पूरा हुआ।

No comments

Powered by Blogger.