स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, एक झटके में बना डाले तीन बड़े रिकॉर्ड

 स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, एक झटके में बना डाले तीन बड़े रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिय है। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। ये उनका 10वां वनडे शतक है। इसके अलावा उन्‍होंने एक बड़ा रिकॉर्ड और अपने नाम किया है। बता दें कि भारत ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर लेगा।


हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा

स्‍मृति ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए 70 गेंदों पर वनडे शतक बनाते हुए नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जो हरमनप्रीत ने पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में बनाया था। स्मृति ने 80 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्‍कों की मदद और 170.9 के स्‍ट्राइक रेट से 135 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली।

ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया

स्‍मृति ने प्रतीका रावल के साथ रिकॉर्ड 233 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जो घरेलू वनडे मैचों में किसी भारतीय महिला ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा है। स्मृति 10 वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं और मेग लैनिंग (15) और सूजी बेट्स (13) के बाद दोहरे अंकों में 50 ओवरों में शतक बनाने वाली सिर्फ़ तीसरी ओपनर हैं।

No comments

Powered by Blogger.