तेलंगाना के राज्‍यपाल जिश्‍नु देव वर्मा ने ऐतिहासिक गोलकुंडा किले में नो योर आर्मी मेला का शुभारंभ किया

 तेलंगाना के राज्‍यपाल जिश्‍नु देव वर्मा ने ऐतिहासिक गोलकुंडा किले में नो योर आर्मी मेला का शुभारंभ किया

तेलंगाना के राज्‍यपाल जिश्‍नु देव वर्मा ने कल हैदराबाद के ऐतिहासिक गोलकुंडा किले में नो योर आर्मी यानि अपनी सेना को जाने, मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तेलंगाना और आंध्र उप क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अजय मिश्रा और अन्य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।


इस मेले का आयोजन तेलंगाना और आंध्र उप क्षेत्र मुख्‍यालय के अंतर्गत हैदराबाद के तोपखाना केंद्र ने किया है। मेले का उद्देश्‍य भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य और उन्‍नत तकनीक को प्रदर्शित करना है। तीन दिन का यह मेला आम जनता के लिए कल सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

No comments

Powered by Blogger.