प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों का भारत मंडपम में राष्ट्रीय सम्मेलन

 प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों का भारत मंडपम में राष्ट्रीय सम्मेलन

वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति ने आज पटना में विभिन्‍न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और परामर्श किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने की। हितधारकों ने समिति के सदस्‍यों के साथ अपने सुझाव साझा किए। इससे पहले दिन में, श्री जगदंबिका पाल ने कहा कि समिति संसद के आगामी बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और परामर्श की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।


No comments

Powered by Blogger.