उत्तराखंड बीजेपी के छह मेयर विजयी, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता

 उत्तराखंड बीजेपी के छह मेयर विजयी, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता

उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणाम कल यानी शनिवार से आ रहे हैं। आज पूरी तरह से निकाय चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। अभी तक उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणामों की बात करें तो बीजेपी ने छह सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, एक सीट पर निर्दलयी ने जीत दर्ज की है। 11 नगर निगमों सीटों पर आज पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत पर से भी पूरी तरह से पर्दा उठ जाएगा।


अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी के अजय वर्मा ने विजय दर्ज कर ली है। हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट, पिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलाल, श्रीनगर में निर्दलयी आरती भंडारी, कोटद्वार में बीजेपी के शैलेंद्र सिंह रावत, रुद्रपुर में बीजेपी के विकास शर्मा और ऋषिकेश नगर निगम में बीजेपी के शंभू पासवान ने जीत दर्ज की है।

उत्तराखंड के 100 निकायों में कई जगह निर्दलियों ने समीकरण बिगाड़ दिया। कुछ जगह तो मंत्रियों और बीजेपी विधायकों के गढ़ में भी अपनी मजबूत स्थिति दिखाई। हालांकि, ओवरऑल मुकाबले में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। शनिवार को शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी रही। सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट चंपावत के चारों नगर निकाय में बीजेपी ने जीत हासिल की है।

No comments

Powered by Blogger.