आज भर लें पानी, कल आधे शहर में नहीं होगी कोलार से पानी सप्लाई

  आज भर लें पानी, कल आधे शहर में नहीं होगी कोलार से पानी सप्लाई

भोपाल। कोलार जलप्रदाय परियोजना की फीडर मेन पाइप लाइनों में विभिन्न स्थानों पर लीकेज सुधार के कारण शनिवार को कोलार  से जलप्रदाय वाले क्षेत्रों में सांयकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। इसके अंतर्गत फीडर मेन की 900 एमएम व्यास की एमएस पाइप लाइन में फ्रेक्चर अस्पताल के पास तथा 700 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन में, काजी कैम्प क्षेत्र में सुधार शनिवार को किया जाना है। 



इससे शनिवार शाम जिन क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा उनमें जेपी नगर, पिंजोमल टैंक, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, बालविहार, पुतली घर, इब्राहिम गंज, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, ई-6, ई-7 अरेरा कालोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, वार्ड 49, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्च्यून शालीमार, 6 गलियां, छोटी मस्जिद, निशातपुरा, बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केन्द्र, राम मंदिर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाॅज क्षेत्र, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

No comments

Powered by Blogger.