भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025” में अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश में हर साल 2.5 करोड़ से अधिक कारें बिक रही हैं, जो कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। उन्होंने इस उपलब्धि को देश की युवा आबादी, बढ़ती आय, और मजबूत होती मध्यम वर्ग के साथ जोड़ते हुए बताया कि सरकार की “मेक इन इंडिया” और प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजनाओं ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
बढ़ती मध्यम वर्ग और बढ़ती आय (India Mobility Global Expo 2025)
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले दशक में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकलकर मध्यम वर्ग में शामिल हुए हैं। यह नया मध्यम वर्ग न केवल उच्च महत्वाकांक्षाओं (India Mobility Global Expo 2025) से प्रेरित है, बल्कि उनके पास कार खरीदने की क्षमता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए, और यह नया मध्यम वर्ग अब वाहन खरीदेगा।
बेहतर बुनियादी ढांचा और स्मार्ट मोबिलिटी का योगदान
प्रधानमंत्री ने भारत में सड़क नेटवर्क और मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी (India Mobility Global Expo 2025) में हो रहे सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के बजट में 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटित की गई है, जिसमें मल्टी-लेन हाईवे और बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। मोदी ने बताया कि फास्टैग और स्मार्ट मोबिलिटी जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से न केवल यात्रा में आसानी हुई है, बल्कि ऑटो सेक्टर को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा, हम स्मार्ट मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं, जो ऑटोमोबाइल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
मेक इन इंडिया और अंतरास्ट्रीय बाजारों के लिए उत्पादन
प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के मंत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत अब केवल घरेलू मांग को पूरा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक बाजारों में भी निर्यात बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, “मेक इन इंडिया के तहत सस्ती कारें बनाई जा रही हैं, जिससे भारत न केवल अपनी घरेलू जरूरतों (Global Expo 2025) को पूरा कर रहा है बल्कि वैश्विक ऑटोमोबाइल हब बनने की ओर बढ़ रहा है।
Leave a Comment