महाकुंभ में तप करने पहुँची Apple के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी

 महाकुंभ में तप करने पहुँची Apple के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी

महाकुंभ में तप करने पहुँची Apple के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी को मिला नया नाम कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी लॉरेंस जॉब्स।



फिलहाल वो वाराणसी अपने 60 सदस्यीय दल के साथ रुकी हुई हैं। आज लॉरेंस प्रयागराज आएंगी, प्रयागराज महाकुंभ में रहकर कमला बनीं लॉरेंस जॉब्स एक सप्ताह तक तप करेंगी और सनातन धर्म की महानता को करीब से समझने की कोशिशें करेंगी।


इस दौरान वो एक प्रमुख शाही स्नानों मकर सक्रांति और मौनी अमावस्या में गंगा स्नान भी करेंगी, इसके बाद ही वो यहां से रवाना होंगी।

No comments

Powered by Blogger.