AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

 AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधासनभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे है। नामांकन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी बहुत काम करना बाकी है।


 

काम के लिए वोट करें-केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नामांकन करने के बाद कहा कि मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि कृपया काम के लिए वोट दें, एक तरफ एक पार्टी है जो काम करती है और दूसरी तरफ एक पार्टी है जो गाली देती है।  इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें। बहुत काम हुआ है। अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे। बीजेपी पास न तो कोई सीएम है और न ही विजन और नैरेटिव है।

‘दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बनेगी’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने केजरीवाल के नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की माता-बहनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हम माता-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी और अन्य नेताओं के खिलाफ कितनी भी साजिश रच लें, लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल को लाने जा रहे हैं। 

No comments

Powered by Blogger.