संदेश या सोलंकी किसके सिर सजेगा ज़िला अध्यक्ष का ताज!

 


नर्मदापुरम।भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों ज़िला अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया चल रही है।ज़िले के प्रतिनिधियो सहित जनप्रतिनिधियो से रायशुमारी हो चुकी है।सूत्र बताते है की मंगलवार को नर्मदापुरम भाजपा को नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है।नए ज़िला अध्यक्ष पद पर संदेश पुरोहित या राहुल सोलंकी का नाम सबसे प्रबल दावेदारो में माना जा रहा है।सूत्र बताते है की संदेश पुरोहित का ज़िला अध्यक्ष बनना लगभग तय हो चुका था।परंतु नर्मदापुरम विधायक की घनघोर आपत्ति के बाद पुरोहित का नाम थोड़ा पीछे हो चला है।वही अब नया नाम युवा राहुल सोलंकी का सामने आया है।रायशुमारी में भी राहुल को सभी विधायकों ने किसी ना किसी क्रम में रखा है।पहले राहुल की उम्र ज़िला अध्यक्ष पद के लिए कम बताई जा रही थी।परंतु रविवार रात्रि को राहुल के नाम पर आम सहमति बनने की बात कही जा रही है।सूत्रों की माने तो भोपाल से लेकर दिल्ली तक राहुल सोलंकी के नाम पर आम सहमति बना ली गई है।यदि सब कुछ ठीक रहा तो सोलंकी को नर्मदापुरम भाजपा की कमान मिल सकती है।

-होल्ड पर रखा जा सकता है नर्मदापुरम को-

ज़िले से लेकर राजधानी तक ज़िला अध्यक्ष के लिए जो पैनल बनाई गई है।उसमें वर्तमान ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल,संदेश पुरोहित, राहुल सोलंकी का नाम दिल्ली दरबार में पहुँचाया गया है।सूत्र बताते है की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल को पुनः बनाने की ज़िद्द पकड़े हुए है।परंतु ज़िले के अधिकांश विधायक-सांसद अग्रवाल को एक ओर मौक़ा नहीं दिये जाने के पक्ष में है।वही संदेश पुरोहित के नाम पर नर्मदापुरम विधायक का रुख़ देखते हुए सूत्र बताते है की नर्मदापुरम भाजपा ज़िला अध्यक्ष पद को होल्ड पर रखा जा सकता है।यदि ऐसा होता है तो फिर ज़िला अध्यक्ष की घोषणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद ही की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.