मंत्री ने वीटो लगा कर कटवाई थी पार्षद टिकिट, अब पार्टी ने बनाया ज़िला अध्यक्ष!

 


नर्मदापुरम।भारतीय जनता पार्टी ने देर रात नर्मदापुरम ज़िला अध्यक्ष की घोषणा कर दी।पहली बार नर्मदापुरम में महिला नेत्री को ज़िला संगठन की कमान सौंपी गई है।भाजपा ने पूर्व महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला को ज़िला अध्यक्ष घोषित किया है।पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार लगभग एक दशक पहले प्रीति शुक्ला की पार्षद टिकिट का तत्कालीन विधायक एवं लोक निर्माणमंत्री सरताज सिंह ने जम कर विरोध किया था।उस समय संगठन तो प्रीति को टिकिट दे रहा था।परंतु स्थानीय विधायक के कारण प्रीति का टिकिट कट गया था।परंतु पार्टी ने हाल ही में हुए नगर पालिका चुनाव में प्रीति को पार्षद बनाया था।उसके बाद अब भाजपा ज़िला अध्यक्ष भी नियुक्त किया है।

-प्रीति को बनाने में अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका-

भाजपा सूत्रों की माने तो प्रीति शुक्ला को ज़िला अध्यक्ष बनवाने में निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका है।दरअसल माधव को रिपीट करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया था।परंतु केंद्र की 4 साल कार्यकाल वाली गाइड लाइन के आगे किसी की नहीं चली वही अग्रवाल के लिए पिपरिया विधायक को छोड़ तीनो विधायक व दिनो सांसदों का भी भारी विरोध था।इस विरोध के बाद अग्रवाल ने संघ में बैठे अपने आकाओ के ज़रिए प्रीति का नाम फ़ाइनल करा ख़ुद की संगठन के अंदर मजबूती का प्रदर्शन किया है।अब अग्रवाल के आगे पीछे चलने वालो का कहना है की प्रीति तो रबर स्टांप रहेंगी।पर्दे के पीछे से तो ज़िला अध्यक्षी अग्रवाल ही चलायेंगे।

No comments

Powered by Blogger.