महाकुंभ मेला-क्षेत्र को 4 फ़रवरी तक वाहन मुक्‍त-क्षेत्र घोषित किया गया

 महाकुंभ मेला-क्षेत्र को 4 फ़रवरी तक वाहन मुक्‍त-क्षेत्र घोषित किया गया

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र को 4 फरवरी तक वाहन मुक्‍त क्षेत्र घोषित कर दिया है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा यातायात प्रबंध और भीड को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।


आकाशवाणी से बातचीत में यातायात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अंशुमन मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में केवल आवश्‍यक सेवाओं वाले वाहन को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

कल संगमघाट की भगदड में 30 लोगों की मृत्‍यु हो जाने के कारण राज्‍य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किये हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार घटना की जांच करने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं।

No comments

Powered by Blogger.