मिसाइल नाग एमके 2 का फील्ड मूल्यांकन राजस्थान के पोखरण फील्ड-रेंज में सफलतापूर्वक सम्पन्न

 मिसाइल नाग एमके 2 का फील्ड मूल्यांकन राजस्थान के पोखरण फील्ड-रेंज में सफलतापूर्वक सम्पन्न

स्वदेशी में विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल नाग एमके 2 का फील्ड मूल्यांकन राजस्थान के पोखरण फील्ड रेंज में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तीन क्षेत्रीय परीक्षणों के दौरान, मिसाइल प्रणालियों ने सभी लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट किया और इसकी फायरिंग रेंज को साबित किया।


परीक्षणों की सफलता की सराहना करते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना और उद्योग के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को बधाई दी। नाग मिसाइल कैरियर संस्करण-2 का भी क्षेत्र मूल्यांकन किया गया। इसके साथ ही अब पूरी हथियार प्रणाली भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार है।

No comments

Powered by Blogger.