महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा, सेक्टर 22 में लगी आग

 महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा, सेक्टर 22 में लगी आग

झूंसी के छतनाग घाट की तरफ नागेश्वर पंडाल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। कई टेंट आग के हवाले हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर 10 से 15 पंडाल थे जो पूरी तरह से जल गए। गनीमत रही कि आज में कोई बड़ी जनहानि की घटना सामने नहीं आई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग जिस जगह पर लगी है, वहां कोई पब्लिक नहीं थी, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।


No comments

Powered by Blogger.