देश के युवा 2047 तक भारत को विकसित-राष्ट्र बनाने में सबसे बड़ा योगदान देंगेः जनरल अनिल चौहान

 देश के युवा 2047 तक भारत को विकसित-राष्ट्र बनाने में सबसे बड़ा योगदान देंगेः जनरल अनिल चौहान

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने आज कहा कि देश के युवा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सबसे बड़ा योगदान देंगे। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी गणतंत्र दिवस-2025 के शिविर में युवा एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए जनरल चौहान ने पूरे वर्ष एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक लाख से अधिक पेड़ लगाने के लिए युवा कैडेटों की प्रशंसा की।


उन्होंने कहा कि पुनीत सागर अभियान के तहत कैडेटों ने करीब तीन सौ 27 टन कचरा भी हटाया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में दस लाख से अधिक एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। उन्होंने युवा कैडेटों को कभी हार न मानने और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में योगदान देने की सलाह दी।

No comments

Powered by Blogger.