ओपेक ने वर्ष 2026 में तेल की वैश्विक मांग में प्रतिदिन 14 लाख 30 हजार बैरल वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया

 ओपेक ने वर्ष 2026 में तेल की वैश्विक मांग में प्रतिदिन 14 लाख 30 हजार बैरल वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन – ओपेक ने वर्ष 2026 में तेल की वैश्विक मांग में प्रतिदिन 14 लाख 30 हजार बैरल वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। संगठन ने इस वर्ष तेल की वैश्विक मांग में 14 लाख 50 हजार बैरल प्रतिदिन वृद्धि का अनुमान बरकरार रखा है। ओपेक ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगले वर्ष के लिए अनुमान, एशिया और अन्‍य गैर-आर्थिक सहयोग संगठन देशों में जारी आर्थिक गतिविधियों पर निर्भर है। ओपेक ने कहा कि इस वर्ष वैश्‍विक अर्थव्यवस्था में तीन दशमलव एक प्रतिशत और अगले वर्ष 3.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो सकती है।


No comments

Powered by Blogger.