प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्‍सव-2025 का उद्घाटन किया

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्‍सव-2025 का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में ग्रामीण भारत महोत्‍सव 2025 का उद्घाटन किया। भारत मंडपम में आयोजित यह महोत्‍सव 9 जनवरी तक चलेगा। इसका विषय है- विकसित भारत 2047 के लिए आत्‍मनिर्भर ग्रामीण भारत का निर्माण।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने शिल्‍पकारों से बातचीत भी की। इस महोत्‍सव का उद्देश्‍य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाना, आत्‍मनिर्भर अर्थव्‍यवस्‍था का निर्माण और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना है।

केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन और वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। महोत्‍सव में जीवंत प्रस्‍तुतियों और प्रदर्शनियों के माध्‍यम से भारत की समृद्ध धरोहर का प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्‍सव का एक मुख्‍य लक्ष्‍य उद्यमिता के माध्‍यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्‍त बनाना है।

इस दौरान सरकारी अधिकारी, ग्रामीण उद्यमी, शिल्‍पकार और विभिन्‍न क्षेत्रों के हितधारक सहयोगात्‍मक और सामूहिक ग्रामीण बदलाव के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्‍य पूर्वोत्‍तर भारत पर विशेष ध्‍यान देते हुए ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिरता और वित्‍तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

No comments

Powered by Blogger.