उद्यमिता विकास सम्मेलनः2025 का आयोजन पुणे में सम्पन्न
उद्यमिता विकास सम्मेलनः2025 का आयोजन पुणे में सम्पन्न
उद्यमिता विकास सम्मेलन 2025, का आयोजन आज पुणे में किया गया। इसका विषय-पशुधन अर्थशास्त्र में बदलाव लाने वाले उद्यमियों का सशक्तिकरण है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने किया। राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन तथा महाराष्ट्र की पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण आर्थिक विकास में पशुपालन की भूमिका, एफएमडी मुक्त भारत को प्राप्त करने के लिए एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रमों की आवश्यकता और महाराष्ट्र सहित नौ एफएमडी मुक्त क्षेत्रों के निर्माण पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सरकारी उद्यमिता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया और बैंकों से किसानों तथा महिला उद्यमियों की सहायता के लिए ऋण प्रक्रियाओं को सरल बनाने का आग्रह किया। श्री राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन और पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के तहत शीर्ष 20 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
पशुपालन और डेयरी विभाग ने 14 जनवरी से 13 फरवरी तक “पशुपालन एवं पशु कल्याण माह” घोषित किया है। इस दौरान देशभर में जागरूकता अभियान और शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
Leave a Comment