2024 में सड़क-दुर्घटनाओं में क़रीब 1 लाख 80 हज़ार लोगों की मौतः नितिन गडकरी

 2024 में सड़क-दुर्घटनाओं में क़रीब 1 लाख 80 हज़ार लोगों की मौतः नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1 लाख 80 हजार लोगों की मृत्यु हुई है। केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने कल नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ सड़क सुरक्षा पर बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।


केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हेलमेट न पहनने के कारण करीब 30 हजार लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि 66 प्रतिशत मौतें 18 से 34 आयु वर्ग के लोगों की हुई है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के सामने उचित व्यवस्था न होने के कारण करीब दस हजार बच्चों की भी मृत्यु हुई है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार दुर्घटना पीड़ितों को अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करेगी। हिट–एंड–रन मामलों में मृतकों को लगभग दो लाख रुपये दिए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने पूरे भारत में चालक प्रशिक्षण संस्‍थान स्थापित किये जाने के लिए एक योजना की घोषणा की। इसके अंतर्गत संस्थान की स्‍थापना के लिए प्रोत्‍साहन राशि उपलब्ध करायी जायेगी। स्‍वचालित परीक्षण केंद्र और चालक प्रशिक्षण संस्‍थान की एकीकृत अवसंरचना के लिए अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन राशि भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में कुशल चालकों की कमी है। सरकार और अधिक चालक प्रशिक्षण केंद्र स्‍थापित करने के लिये वचनबद्ध है।

केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने कहा कि सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ हुई बैठक में सड़क सुरक्षा पर प्राथमिक रूप से विचार विमर्श हुआ। परिवहन-क्षेत्र में बदलावों पर उन्‍होंने कहा कि बैठक में सभी मुद्दों, इनके समाधान तथा सड़क और परिवहन क्षेत्र में विकास के उपायों पर चर्चा हुई।

No comments

Powered by Blogger.