‘पाताल लोक-2’ का ट्रेलर रिलीज

 ‘पाताल लोक-2’ का ट्रेलर रिलीज

 प्राइम वीडियो ने अपनी फेमस वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अविनाश अरुण धवारे निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्म्ज के साथ ईयूनोइया फिल्म्स निर्मित पाताल लोक सीजन 2 को सुदीप शर्मा ने लिखा है। वही इसके कार्यकारी निर्माता भी है।


पाताल लोक 2 स्टारकास्ट

इस नए सीजन में मुख्य कलाकार, जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग की वापसी हो रही है, साथ ही तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे नए कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल हैं। 

पाताल लोक 2 रिलीज डेट

पाताल लोक सीजन 2 का प्रीमियर 17 जनवरी को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा। पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर की झलक पेश करता है, जिसमें अंडरडॉग इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी को अनदेखे और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में उतारा गया है। नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित यह ट्रेलर दिखाता है कि कैसे हाथी राम अपने भरोसेमंद सहयोगी इमरान अंसारी के साथ मिलकर सच की खोज में सिस्टम की ताकतों और समाजिक बुराइयों के खिलाफ अपनी जिद जारी रखता है।

No comments

Powered by Blogger.