18 गांवों की जमीनो का इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए होगा अधिग्रहण

 18 गांवों की जमीनो का इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए  होगा अधिग्रहण

बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांव से होकर रेल लाइन गुजरेगी।


नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांव की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। इसके बाद अब मंत्रालय ने इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांव की सूची जारी की है। इन गांव की जमीन रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी।

रेल मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महू तहसील के खेड़ी, चैनपुरा, कमदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा, गवली पलासिया, आशापुरा, मलेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चाैरड़िया, न्यू गुराडिया, और महू केंटोमेंट एरिया की जमीन का रेल प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण होगा। इसके साथ ही धुले और शिंदखेड़ा में जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफकेशन जारी हुआ है।

No comments

Powered by Blogger.