‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ आज

 ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ आज

बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के अथक प्रयासों के एक दशक पूरा होने पर सरकार आज ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ मना रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों व दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी, छात्राएं और आंगनवाड़ी कार्यकत्री शामिल होंगी। इस योजना की 10वीं वर्षगांठ पर समारोह आज से 8 मार्च तक जारी रहेगा और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका समापन होगा। राज्य और जिला स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


No comments

Powered by Blogger.