ओपनिंग डे में ही Pushpa 2 ने तोड़ डाला इन फिल्मों का रिकॉर्ड

 ओपनिंग डे में ही Pushpa 2 ने तोड़ डाला इन फिल्मों का रिकॉर्ड

साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स बना डाले। इसे ओपनिंग डे में ही कई मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ डाला है।

इसने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वर्ल्ड वाइड की बात करें तो इसने करीब 282.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह इसने कई मूवीज के रिकॉर्ड तो पहले दिन ही सलटा दिए। 


अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 ने पहले ही दिन 5 फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को पछाड़ दिया। पहले नंबर पर है ‘कल्कि 2898 एडी’ जिसने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे पर है शाहरुख खान की ‘जवान’ का जिसने 75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। तीसरे नंबर पर है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ जिसने 63.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

चौथे स्थान पर है देवरा पार्ट-1 जिसने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये बनाए थे। पांचवें नंबर पर है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 जिसने पहले दिन 60.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 

No comments

Powered by Blogger.