प्रख्‍यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दुख व्‍यक्‍त किया

 प्रख्‍यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दुख व्‍यक्‍त किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रख्‍यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति ने कहा कि एम टी वासुदेवन नायर के निधन के साथ साहित्‍य की दुनिया निर्धन हो गई है। उन्‍होंने कहा कि नायर की लेखनी में ग्रामीण भारत का सजीव चित्रण होता था। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि एम टी वासुदेवन को अनेक प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया और उन्‍होंने फिल्‍मों में भी महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। राष्‍ट्रपति ने एम टी वासुदेवन नायर के परिवारजनों, उनके असंख्‍य पाठकों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।


No comments

Powered by Blogger.