सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए छह सूत्री कार्यनीति तैयार की

 सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए छह सूत्री कार्यनीति तैयार की

सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए छह सूत्री कार्यनीति तैयार की है। लोकसभा में एक प्रश्‍न का उत्‍तर देते हुए कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस नीति के नतीजे सामने आने लगे हैं और किसानों की आय 2002-03 की तुलना में 2 हजार 115 रुपये से बढ़कर 2018-19 में 10 हजार 218 रुपये प्रति माह हो गई है।


उन्‍होंने बताया कि सरकार की छह सूत्री कार्यनीति के अंतर्गत उपज में वृद्धि, उत्‍पादन लगात में कमी, उपज के लिए उचित न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य सुनिश्चित करना, प्राकृतिक आपदाओं से हुई हानि की क्षतिपूर्ति करना, कृषि में विविधता लाना और प्राकृतिक तथा कार्बनिक खेती को बढ़ावा देना, जैसे उपाय शामिल हैं।

No comments

Powered by Blogger.