अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

 अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की रफ्तार 11 दिनों बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। यह फिल्म न केवल शाहरुख खान की ‘जवान’ बल्कि प्रभास और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है।


ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म के 11वें दिन की वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की। उन्होंने बताया कि सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के 11वें दिन भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया।

No comments

Powered by Blogger.