चार वर्ष कार्यकाल पूर्ण कर लिया तो अब रिपीट नहीं होंगे भाजपा जिलाध्यक्ष





भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का वीटो पावर नहीं होता दिख रहा कारगर  

रोशन नेमा, भोपाल

मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी उत्सुकता है। मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जिला अध्यक्षों पर सबकी नजर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपना वीटो लगाकर अपने कई पसंदीदा जिलाध्यक्षों को रिपीट करना चाह रहे है। इसके लिए वह दिल्ली दरबार तक गुहार लगा चुके है ,लेकिन अब इस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दिल्ली आलाकमान इन जिलाध्यक्षों को अब और मौका देने के पक्ष में नहीं है।

सूत्रों की मानें तो मई 2020 में वीडी शर्मा ने जिन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी ,उनके कार्यकाल को 4 साल 7 माह हो चुके है। ऐसे में एक कार्यकाल में ही उन्होंने दो कार्यकाल की अवधि पूर्ण कर ली है। अब ऐसे जिलाध्यक्षों को पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा। आलाकमान मान रहा है की कई जिलों में अध्यक्ष अपनी मनमानी चला रहे है ,जिससे आम कार्यकर्ताओ में असंतोष पनप रहा है। 

जिला अध्यक्षों की इन शिकायतों के चलते ही इस तरह की गाइडलाइन लाई जा रही है। इससे विरोधियों द्वारा एक साथ टीम वीडी को निपटाना भी माना जा है। अब यह फार्मूला प्रदेश अध्यक्ष पर भी लागू होगा ,ऐसे में वीडी शर्मा की पुनः ताजपोशी भी मुश्किल जान पड़ती है। माना जा रहा है कि 27 दिसंबर से नए जिला अध्यक्षों के लिए जिला स्तरीय रायशुमारी शुरू हो जाएगी और जिलाध्यक्ष के लिए तीन 3 नाम की पेनल निर्वाचन अधिकारी बंद लिफाफे में भेजेंगे। उसके बाद दिल्ली दरबार में क्षेत्रीय क्षत्रपों से रायशुमारी कर हाईकमान नए जिला अध्यक्षों की घोषणा करेगा।

वीडी शर्मा ने मई 2020 में इन 24 जिलों के अध्यक्ष किए थे नियुक्त 

सुमित पचौरी भोपाल नगर ,राजेश सोनकर इंदौर ग्रामीण,कमल माखीजानी ग्वालियर नगर, कौशल शर्मा ग्वालियर ग्रामीण के साथ साथ टीकमगढ़-अमित नूना, उमरिया-दिलीप पांडे, सिवनी-आलोक दुबे, नरसिंहपुर-अभिलाष मिश्रा, होशंगाबाद-माधव अग्रवाल, बैतूल-आदित्य शुक्ला, रायसेन-जयप्रकाश किरार, दमोह-प्रीतम लोधी, शहडोल-कमल प्रताप सिंह, बुरहानपुर- मनोज लदवे, गौरवण रणदिवे इंदौर नगर, गौरव सिरोठिया सागर, सतना-नरेंद्र त्रिपाठी, रीवा-अजय सिंह पटेल, नीमच-पवन पाटीदार, मंदसौर-नानालाल अठोलिया, देवास-राजीव खंडेलवाल, आगर-गोविंद सिंह बरखेड़ी, धार-राजू यादव और झाबुआ-लक्ष्मण नायक

No comments

Powered by Blogger.