गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

 गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली में एक उच्‍चस्‍तरीय सुरक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर सहित सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नीतियों की समीक्षा करना है। इसमें राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्‍द्रीय गृह सचिव गोविन्द मोहन, खुफिया विभाग के निदेशक तपन डेका, थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे।


No comments

Powered by Blogger.